18.6 C
New York
Wednesday, November 6, 2024

Buy now

Jamshedpur :बागबेड़ा आदर्श सोसायटी में दुर्गापूजा के लिए भूमि पूजन, बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए स्थानीय लोग

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित आदर्श सोसायटी प्रधान टोला में आगामी दुर्गा पूजा 2024 को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी। आचार्य सुकुमार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन का कार्य शुरू हुआ। हवन यज्ञ करवाया गया तथा महिलाओं ने भी इस अवसर पर दुर्गा मां से संबंधित भक्ति गीत गाए और परंपरा अनुसार सभी ने पारंपरिक रूप से पूजन में भाग लिया। बता दें कि सोसाइटी में इस वर्ष द्वितीय बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है और सभी की सहमति से, भागीदारी से,समन्वय से, सहयोग से धूमधाम से इसका आयोजन भी किया जा रहा है। सोसाइटी के सभी सदस्यों में काफी उत्सुकता है और सभी के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है। इस अवसर पर आदर्श सोसायटी प्रधान टोला के सभी सदस्य और पूजा समिति से जुड़े हुए सभी सदस्य-गण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles