डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जुगसलाई के अग्रसेन भवन में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं के मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम जनता को योजनाओं से जोड़ा गया। राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आभा कार्ड, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान योजना, मईया सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन भरा गया।
मौके पर भाजपा नेता विमल बैठा, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हनु जैन, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विजय सोय उपस्थित रहे। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में लगातार शिविर लगाकर कैंप के माध्यम से आम जनता को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। वही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई गई। मोतियाबिंद की शिकायत पाए गए लोगों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कराया जाएगा। जबकि जरूरतमंद लोगों को चश्मा भी मुहैया कराए जाएंगे।