डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू स्कूल प्रबंधन पर कमज़ोर वर्ग के बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप है। इसे लेकर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में पूर्व में आरक्षित सीटों पर नामांकन प्राप्त कमजोर वर्ग के बच्चे जो अब 9 और 10 में आ गए है, उनसे स्कूल प्रबंधन द्वारा सामान्य वर्ग के बच्चों की तरह स्कूल फीस की मांग कर रहा है और अब तक फीस नहीं दे पाने के कारण बच्चों को दंड स्वरूप उन्हें क्लास रूम से बाहर स्कूल आफिस में पांच-पांच पिरीयड तक बैठा कर रखा जा रहा है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि इन बच्चों के अभिभावकों ने पिछले दिनों एकमत रूप से एक पत्र सौपा था और मांग की थी कि हमलोगों से कुल मासिक फीस का 25% से 30% शुल्क ही लिया जाए उससे ज्यादा हमलोग फीस नहीं दे पाएगें। स्कूल प्रबंधन ने इस पत्र का कोई भी जवाब नही दिया और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अभिभावक संघ ने मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर इन सभी कमजोर वर्ग के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति के देखते हुए स्कूल फीस का 25% से 30% फीस लेने तथा बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित न करने के आदेश देने की मांग की है।