18 C
New York
Wednesday, November 6, 2024

Buy now

Jamshedpur : सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे पर प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिष्टपुर क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा को संपन्न कराने को लेकर बिष्टुपुर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, ट्रैफिक थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, शांति समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सचिव गुरचरण सिंह भोगल सहित शांति समिति के सदस्य और दुर्गा पूजा कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे।

दुर्गा पूजा कमेटी से आए हुए प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से पूजा के दरम्यान साफ-सफाई, यातायात की दुरुस्त व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई, बिजली पानी की उपलब्धता इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। जिसे थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने टाटा स्टील यूआईएसएल के साथ मिलकर समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा मनाने पर बल दिया। डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने और सोशल मीडिया में किसी तरह की भी फेक न्यूज़ पर ध्यान नहीं देने की बात कही और कहा कि ना ही इसे फॉरवर्ड करें जिससे कि माहौल बिगड़े।

समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि समिति के सदस्य प्रशासन और दुर्गा पूजा कमेटी के साथ सेतु का काम करें। ताकि किसी तरह की समस्या आने पर प्रशासनिक स्तर से अति शीघ्र पूरा किया जा सके। खासकर विसर्जन के समय शांति समिति के सभी सदस्य दुर्गा पूजा कमेटी के साथ संपर्क बनाए रखते हुए कंधे से कंधा मिलाकर विसर्जन तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं और प्रशासन के साथ संपर्क रखें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles