10 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

Jamshedpur :15 सितंबर को पीएम मोदी का जमशेदपुर आगमन प्रस्तावित, टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, कार्यक्रम का अंतिम ड्राई रन 14 सितंबर को

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 सितंबर को जमशेदपुर आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं स्टेशन परिसर में ही आयोजित सभा में लाभुकों को संबोधित करेंगे। उसके बाद वोल्टास गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो व गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इसी क्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में सोनारी एयरपोर्ट स्थित हेलीपैड पर माननीय प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, टाटानगर स्टेशन, स्टेशन परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल, रोड शो, गोपाल मैदान स्थित सभा स्थल, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपें गए। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कहां बैरेकेडिंग होने है इसका आकलन किए जाने, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को स्टेज के साइज का आकलन करने व प्रोटोकॉल व नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर निर्देशित किया। इसी तरह स्थल के चारों ओर व विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट का डेप्लॉयमेंट करने को जिम्मेदारी दी गयी। इसी क्रम में प्रॉक्सिमिटी पास, वर्क फोर्स पास व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के पास को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सिविल सर्जन को हॉस्पिटल को स्टैंड बाई मोड पर रखने व एंबुलेंस की व्यवस्था, फूड सेफ्टी ऑफिसर, फायर सेफ्टी ऑफिसर को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई टास्क सौंपे गये। कार्यक्रम का अंतिम ड्राई रन 14 सितंबर को होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles