डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर में आदित्यपुर नगर निगम ने पीएम आवास योजना के तहत नए आवास बनाए है। जिसके तहत नये आवेदन जमा लेने व पूर्व से चयनित लाभुको को आवासीय ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 सितंबर 24 को अटल पार्क में 11.30 बजे से आवास मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न बैंको के स्टॉल लगाये जायगे। सभी लाभुक व आगन्तुक इस तिथि को अपने KYC से संबंधित दस्तावेज जैसे 2 पासपोर्ट साईज फोटो, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवास आवंटन पत्र, एकरारनामा, आय प्रमाण पत्र आदि के 2 सेट छायाप्रति के साथ उक्त मेला में भाग ले सकते है।