5.3 C
New York
Thursday, November 14, 2024

Buy now

Jamshedpur : पेयजल व स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक, डीडीसी ने दिए दिशा- निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत जमशेदपुर प्रमण्डल के 1197 ग्रामों में से 1043 कुल अदद ग्राम एवं आदित्यपुर प्रमण्डल के 443 ग्रामों में 246 अदद ग्राम 1 स्टार, 3 स्टार, एवं 5 स्टार में परिलक्षित हैं, दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जमशेदपुर प्रमण्डल अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए कुल निर्धारित लक्ष्य 13218 के विरूद्ध 231 अदद व्यक्तिगत शौचालय व आदित्यपुर प्रमण्डल अंतर्गत कुल निर्धारित लक्ष्य 6593 के विरूद्ध 76 अदद व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है जिस पर उपविकास आयुक्त ने अप्रसन्नता जताई। उन्होने निर्देशित किया कि योग्य लाभुकों को प्रेरित करते हुये स्वयं से शौचालय निर्माण कर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। अबुआ आवास में चिन्हित योग्य लाभुक जिनको पूर्व में शौचालय का लाभ नही मिला है उन्हें आवास निर्माण के साथ-साथ शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

सभी पंचायतों में प्लास्टिक पृथ्थकरण शेड के निर्माण के लिए संबंधित अंचल अधिकारी से NOC प्राप्त है, लेकिन कुल 54 अदद शेड का निर्माण पूरा किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से कम है। उपविकास आयुक्त के द्वारा दिसम्बर 2024 तक सभी पंचायत व प्रमण्डल स्तर पर प्लास्टिक पृथ्थकरण शेड का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रति पंचायत 10 चापाकल निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। SVS( Single village scheme) व SVS cluster में जिनका स्रोत तैयार नही हुआ है उसके वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कुलियाना MVS (Multi village scheme) की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । SVS /SVS Cluster में घरों में कनेक्शन का कार्य जल्द पूर्ण करने तथा बागबेड़ा MVS योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles