पारा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में पारा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड द्वारा आयोजित तीसरे पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड की दोनों वर्गों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
मुख्य बिंदु:
– झारखंड की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश किया।
– उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान को पहले चरण में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा।
– प्रतियोगिता में 20 टीमें (10 पुरुष, 10 महिला) भाग ले रही हैं।
– बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल ऐसे आयोजन को प्रायोजित करने में गर्व महसूस करेगी।
उद्घाटन समारोह:
मुख्य अतिथि मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने पारा ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन किया है। निर्मला रावत, निदेशक पारा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने कहा कि झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर, पुडुचेरी, उत्तराखंड ने पारा खेलों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
आयोजन:
प्रतियोगिता के आयोजन में बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआई, एनटीपीसी, दराद, दीपशिखा, यंग इंडिया, एनबीजेके, लीड्स, आशा आदि संस्थाओं का सहयोग मिला है। सचिव सरिता सिन्हा, मुकेश कंचन और दीपशिखा के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।