11.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Dhanbad -मजिस्ट्रेट की निगरानी में आशीष रंजन के घर की कुर्की जब्ती : गैंगेस्टर अमन सिंह सहित कई हत्याकांड में संलिप्तता का आरोप

Dhanbad से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कोयला कारोबारी निरज तिवारी एवं जमींन कारोबारी लाला खान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त आशीष रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह के धनबाद स्थित आवास की कुर्की जब्ती की गई है। बता दें कि धनबाद थाना अंतर्गत जेसी मल्लिक रोड स्थित आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पुलिस पहुँची जहां शुरुआती विरोध के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गई।

Dhanbad में आशीष रंजन के घर की कुर्की जब्त करते पुलिस
Dhanbad में आशीष रंजन के घर की कुर्की जब्त करते पुलिस

ऑडियो वायरल कर अपनी संलिप्तता की थी स्वीकार

विदित हो कि दोनों मामले में आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने एक ऑडियो वायरल कर अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी इस बाबत अन्य विरोधियों को धमकाया भी था। शनिवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में कुर्की जब्ती की हो रही कार्रवाई का अभियुक्त आशीष रंजन के भाई गोलू ने विरोध किया। उसने कहा सिर्फ उसकी संपत्ति जप्त होनी चाहिए पूरे घर की संपत्ति जप्त नहीं होनी चाहिए। हालांकि कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी।

कुर्की जब्ती के वक्त भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात

कुर्की की कार्रवाई के वक्त Dhanbad डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार के अलावे कतरास और धनबाद सदर थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान  तैनात हैं। अभियुक्त आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह पर हत्या एवं रंगदारी के दर्जन भर से  अधिक मामले दर्ज हैं।

कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई

मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है कई मामलों में आरोपी फरार चल रहा है।

गैस सिलेंडर, कुर्सी टेबल, टीवी सहित कई सामग्रीयां जब्त

गद्दा ,गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर,कुर्सी टेबल,टीवी सहित कई सामग्रियों को पुलिस ने जप्त की कुर्की से पहले आरोपी के घर पर नोटिस भी चिपकाए गये थे।

गैंगस्टर अमन सिंह, रंजय साहू हत्याकांड का आरोप

बता दे कि आशीष पर धनबाद जेल में बंद शूटर सह गैंगस्टर अमन सिंह, रंजय साहू, समीर मंडल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles