डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के खेसमी और चुरुरिलिया स्वास्थ्य केंद्रों से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। हजारों रुपये की डायरिया जांच किट और दवाइयां बर्बाद हो गईं। जब जरूरत थी तब ये किट और दवाइयां उपलब्ध नहीं थीं, और अब जब इनकी आवश्यकता पड़ी, तो ये एक्सपायर हो चुकी हैं।
ग्रामीणों की शिकायत बाद मामले का हुआ खुलासा
ग्रामीणों की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने अपनी टीम के साथ बुधवार को दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर और कर्मियों ने एक्सपायर दवाइयों को पास के आंगनबाड़ी केंद्र में छिपा दिया। हालांकि, पहले दिन टीम को इसका पता नहीं चला, लेकिन अगले ही दिन गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र से एक्सपायर किट और बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गईं।
सिविल सर्जन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटित किट और दवाइयां आंगनबाड़ी केंद्र में कैसे पहुंचीं? फिलहाल, कोई भी अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से बच रहा है। सूत्रों के अनुसार, दवाइयां पहले स्वास्थ्य केंद्र में ही रखी गई थीं, लेकिन निरीक्षण की सूचना मिलते ही उन्हें हटाकर आंगनबाड़ी केंद्र में छिपा दिया गया।
डायरिया का बढ़ता संक्रमण
टुंडी में डायरिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 2021 से 2022 के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की किट और दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराई थीं, लेकिन इनका वितरण नहीं किया गया। न तो किसी की जांच की गई, न ही दवाइयों का वितरण हुआ।
अब स्थिति यह है कि टुंडी के हर गांव में डायरिया संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर जागरूकता अभियान चलाया गया होता और दवाइयां वितरित की गई होतीं, तो आज स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती।
जिम्मेदारों का पल्ला झाड़ना
टुंडी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में दवाइयां कैसे पहुंचीं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनका मानना है कि कुछ लोग काम नहीं करना चाहते, जिसकी वजह से ऐसी समस्याएं पैदा होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच शुक्रवार को की जाएगी।
चुरुरियाटांड़ में फिर मिला डायरिया का मरीज
डायरिया से प्रभावित रामपुर पंचायत के खेसमी चुरुरियाटांड़ गांव में डायरिया का प्रभाव अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। गुरुवार को 19 वर्षीया महिला राधिका मरांडी डायरिया से पीड़ित हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी भेजा गया।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।