7.8 C
New York
Tuesday, November 19, 2024

Buy now

Dhanbad: बेनागरीया पंचायत में पहुंची चलंत लोक अदालत, दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के निर्देश पर “न्याय आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार को चलंत लोक अदालत कलियासोल ब्लॉक के बेनागरीया पंचायत में आयोजित की गई। इस दौरान दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, और जमीन की दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों के आवेदन लिए गए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया।

एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट और सहायक काउंसिल शैलेन्द्र झा ने इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर वैधानिक स्वयंसेवक निमाई प्रमाणिक, अजीत दास, हेमराज चौहान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लोगों को संबोधित करते हुए एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंच रही है और उनके घर पर जाकर समस्याओं का समाधान कर रही है।

सहायक काउंसिल शैलेन्द्र झा ने कहा कि भारत का संविधान यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए “जस्टिस ऑन व्हील्स” कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि उपेक्षित और वंचित वर्ग के लोगों को निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित कराने के लिए एक समावेशी न्याय प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डालसा लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में “जस्टिस ऑन व्हील्स” 2 सितंबर को रवाना किया गया, जो 30 सितंबर तक जिले के सभी ब्लॉक और पंचायतों का भ्रमण कर लोगों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता फैलाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बेनगड़ीया पंचायत में कुल 27 आवेदन मईया सम्मान योजना के लिए, 13 आवेदन अबुआ आवास के लिए, और 2 आवेदन बिजली बिल माफी के लिए प्राप्त हुए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles