8.4 C
New York
Tuesday, November 19, 2024

Buy now

Patna: एक पेड़ माँ के नाम: पूर्व मध्य रेल ने स्वच्छता अभियान के तहत 45,000 पौधे लगाए

मिरर मीडिया संवाददाता, पटना: पूर्व मध्य रेल द्वारा 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे स्टेशनों और कॉलोनियों में सुरक्षा पीपीई किट और अन्य उपकरण वितरित किए गए।

दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्र नगर, पटना सिटी, मोकामा, बक्सर, पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर लगभग 520 पीपीई किट का वितरण किया गया। साथ ही 248 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। धनबाद मंडल के गोमो, कोडरमा, बरकाकाना, पतरातु, बड़वाडीह और चोपन स्टेशनों पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 155 सफाई मित्रों ने भाग लिया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इसके साथ ही 91 कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर भी सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए, जिसमें 41 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

सोनपुर मंडल के अंतर्गत नाले की सफाई और बरौनी एवं गढ़हरा में पौधारोपण किया गया। इस मंडल द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत अधिकारियों ने 45,000 पौधे लगाए। हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में करीब 43 सफाई मित्रों ने भाग लिया, जिन्होंने मानसी, सोनपुर और बेगूसराय रेलखंडों में ट्रैक की सफाई की। समस्तीपुर मंडल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नरकटियागंज, दरभंगा, मोतिहारी और समस्तीपुर स्टेशनों पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित हुए। इसमें 186 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। समस्तीपुर मंडल के स्काउट और गाइड के बच्चों एवं कर्मचारियों ने जन-जागरूकता रैली निकाली और कॉलोनी व स्टेशन परिसरों में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान, स्टेशन परिसरों और ट्रेनों की सफाई, वाटर बूथ की स्वच्छता, पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधनों की सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था और रेलवे परिसर से उत्पन्न कचरे के निष्पादन हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एनजीओ और चैरिटेबल संस्थाओं के सहयोग से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles