प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, बरहमपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधाओं में सुधार करेंगी। पीएम मोदी 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाइ-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ टाटानगर स्टेशन पर उमड़ चुकी है। उन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता इतनी है कि लोग बारिश की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। वे भींगते हुए स्टेशन के बाहर खड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में जनसभा से पहले रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला दिन के 11.15 बजे गोपाल मैदान पहुंचेगा। यहां जनसभा को श्री मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंताे विश्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी अभय सिंह आदि मौजूद रहेंगे. सभा के बाद पीएम मोदी पौने एक बजे रांची के लिए रवाना होंगे। रांची से पौने दो बजे वे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।