12.5 C
New York
Tuesday, November 19, 2024

Buy now

Railway News: जबलपुर मंडल में 16 से 27 सितंबर तक 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द, जानें वजह

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जबलपुर मंडल के अंतर्गत सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाइन के चालू करने के लिए 16 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य किया जाएगा। साथ ही, जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 के वॉशेबल एप्रोन की मरम्मत का काम 16 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक चलेगा। इन कार्यों के चलते इस रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें:

गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 16.09.24 से 27.09.24 तक

गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस – 17.09.24 से 28.09.24 तक

गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 19.09.24 कोगाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 22.09.24 को

गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 को

गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 19.09.24 एवं 26.09.24 को

गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 19.09.24 को

गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 20.09.24 को

गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 14.09.24 एवं 21.09.24 को

गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 16.09.24 एवं 23.09.24 को

गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल – 16.09.24 एवं 23.09.24 को

गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 को

गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल – 16, 18, 23 एवं 25.09.24 को

गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल – 18, 20, 25 एवं 27.09.24 को

गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल – 20.09.24 कोगाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल – 21.09.24 को

गाड़ी सं. 09063 वापी-दानापुर स्पेशल – 17, 20, 21 एवं 24.09.24 को

गाड़ी सं. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल – 19, 22, 23 एवं 26.09.24 को

गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल – 19.09.24 को

गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकरनगर स्पेशल – 20.09.24 को

गाड़ी सं. 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल – 15.09.24 एवं 22.09.24 तक

गाड़ी सं. 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल – 17.09.24 एवं 24.09.24 तक

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles