10 C
New York
Tuesday, November 19, 2024

Buy now

अवैध बालू के कारोबार पर SDM की कार्रवाई : चार वाहनों को दौड़ाकर पकड़ा : प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad में SDM द्वारा अवैध बालू परिवहन की धड़पकड़ जारी है लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जिले में अवैध रूप से बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बता दें कि एक बार फिर Dhanbad SDM मॉर्निंग वॉक पर निकले और कई बालू का अवैध रूप से परिवहन कर रहें वाहनों को दौड़ाकर पकड़ा।

SDM ने दौड़ाकर अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा

बता दें कि SDM आवास के पास फिर से अवैध बाले लदे वाहनों का जमावड़ा दिखने लगा है। जिसे बुधवार को ख़ुद धनबाद के SDM ने 4 वाहनो को अलग अलग कर के पकड़ा है। खबर के अनुसार SDM आवास के नजदीक विवेकानंद चौक के पास एक वाहन को पकड़ा जबकि एक वाहन को चालक लेकर भाग निकला जिसे DS कॉलोनी के पास पीछा किया गया बता दें कि इस दौरान वाहन को खड़ा कर चालक फरार हो गया। हालांकि वाहन को पकड़ लिया गया।

कुल चार वाहनों को पकड़ा गया

वहीं लौटने के क्रम में अपर समाहर्ता के आवास के निकट एक वाहन छुपा हुआ मिला जो देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर ज्ञान मुख़र्जी रोड के पास दबोचा गया वहीं प्रेम गली में भी अवैध बालू लदा एक वाहन को छुपाया गया जिसे भी दबोच लिया गया है कुल मिलाकर 4 वाहनों संख्या JH 10 BM 2326, JH 10 T 8676, JH10BJ 7449, JH10 AT 5872 को पकड़ा गया।

अवैध बालू का कारोबार रोकने में विफल साबित हो रही है प्रशासन

SDM द्वारा लगातार पकड़े जा रहें वाहनों के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में अवैध रूप से बालू का परिवहन जारी है। जिसे प्रशासन रोक पाने में विफल साबित हो रही है। जिसका नतीजा है कि लगातार SDM द्वारा वाहनों को पकड़ा जा रहा है।

पहले भी SDM द्वारा मॉर्निंग वॉक के समय पकड़ा गया था वाहन

बता दें कि इससे पहले भी SDM मॉर्निंग वॉक करते समय बालू लदे अवैध वाहनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था वहीं इस दफ़े फिर से पकड़े गए वाहनों की सूचना माइनिंग, स्थानीय थाना को दी गई जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस वाहन को कब्जे में लेते हुए धनबाद थाना लें गई और वाहन के मालिक, चालक और उपचालको पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

पूरे राज्य में NGT प्रभावी

गौरतलब है कि पूरे राज्य में NGT प्रभावी है। ऐसे में अवैध रूप से बालू के उठाव और परिवहन पर रोक है। वहीं जिस तरह से अवैध रूप से लगातार बालू का कारोबार किया जा रहा है इससे आम जनता को बालू की कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ती है। यानी जहाँ इसकी कीमत 4 से 5 हजार है जिसे अब 7 से 8 हजार चुकानी पड़ रही है।

बहरहाल जिले में अवैध बालू पर रोक लगाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। जिससे कालाबाजारी बंद होने के साथ आम जनता तक उचित कीमत और वैध बालू  मिल सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles