मंगलवार को बेहतर धनबाद विकसित धनबाद टीम से युवा समाजसेवी मयूर शेखर झा ने संस्था का दौरा किया और बच्चों की गतिविधियों को देखकर प्रेरित हुए। उन्होंने कहा, “साथी फाउंडेशन संस्था के बच्चे जिस तरह से यहां पर आकर शिक्षा ले रहे है और हर तरह के कई ऐक्टिविटीज का ज्ञान प्राप्त कर रहे है, वह एक बहुत सराहनीय कार्य हो रहा है।
मयूर शेखर झा ने आगे कहा, “ये बच्चे भी देश की प्रगति के मजबूत आधार हैं। इनके हौसलों को बस समाज के हर वर्ग के लोगों के सहयोग के पंख की जरूरत है। फिर सारा आकाश भी इनके लिए कम होगा।
इस बाबत साथी फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित वासेपुर निशात नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एवं जरूरतमंद असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान देने के प्रयासों को सराहा है।
वहीं संस्था के फाउंडर इरफान आलम ने मयूर शेखर झा को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथी फाउंडेशन संस्था की पूरी टीम ने अतिथिगण का सहृदय आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि साथी फाउंडेशन संस्था ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। संस्था के प्रयासों से इन बच्चों को एक बेहतर भविष्य की दिशा में बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
इस सम्मान के साथ, साथी फाउंडेशन संस्था को और भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने सामाजिक कार्यों को और भी विस्तारित करें और अधिक से अधिक लोगों की मदद करें।