14.6 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

पेंशन गारंटी की कमी खामी को दूर करने के लिए आवश्यक फोरम तक पहुंचाई जाएगी बात – ECRKU

Dhanbad रेल कर्मचारियों के हितों के लिए ईसीआरकेयू ने हमेशा संघर्ष किया है। उक्त बातें शाखा परिषद बैठक का संचालन करने के दौरान अपनी बात रखते हुए धनबाद टू शाखा के सचिव आर के सिंह ने कहीं। शाखा कार्यालय में सम्पन्न हुई शाखा परिषद क़ि इस बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एन के खवास ने किया।  बैठक में सभी शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में यूनियन के मान्यता प्राप्ति के लिए  4-5-6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव पर विशेष चर्चा हुई।

आपको बता दें कि वर्ष 2007 तथा 2013 में मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए चुनाव में एकमात्र ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता हासिल हुई थी और इस प्रकार ईसीआरकेयू पिछले सतरह वर्षों से ईस्ट सेंट्रल रेलवे में रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं और मांगों को रेल प्रशासन के समक्ष उठाती रही है। बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हालांकि यू पी एस द्वारा लंबे समय से गारंटी पेंशन की मांग पूरी हुई है फिर भी इस स्कीम में जो भी कमी खामी है उसकी समीक्षा कर दूर करने के लिए आवश्यक फोरम तक बात पहुंचाई जाएगी तथा समाधान होने तक रेलकर्मियों के सहभागिता से आंदोलन किया जाएगा।

इस बैठक में एन के खवास,आर के सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन महतो, अजय सिंह, एस चक्रवर्ती, प्रदीपतो सिन्हा, मानवेंदु कुमार मुकेश रीतीलाल गोप, सुरोजित कुमार पाल, रोहित कुमार और ए के दास सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles