Dhanbad के पम्पु तलाब से एक महिला का क्षत-विक्षत शव को बरामद किया गया था जिसका बैंकमोड़ (भूली ओ०पी०) थाना में अनुसन्धान जारी है। इसी क्रम में एक मोबाइल उपभोक्ता के व्हाट्सप्प से एक महिला का हल्दी लगा कटे सिर का फोटो वायरल किये जाने पर नम्बर का तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त नंबर के उपयोगकर्ता को विगत 1 सितम्बर को बाईपास रोड स्थित सिटि स्कूल के पास से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति के पास मोबाइल और महिला का आधार कार्ड बरामद
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इरफान अंसारी उर्फ कालु बताया जो धनबाद के न्यु इस्मलामपुर पाण्डरपाला, थाना-भूली ओ०पी०, का रहने वाला है। वहीं उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से अफवाह फैलाने वाला एक मोबाईल एवं सिम 786 सिरियल नंबर का 4 नोट एवं महिला का आधार कार्ड जप्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछ-ताछ कर निशानदेही पर अज्ञात महिला का धड़ पाण्डरपाला से बरामद
गिरफ्तार किये गए व्यक्ति से पूछ-ताछ करने और उसी की निशानदेही के आधार पर अज्ञात महिला का धड़ को पाण्डरपाला दास टोला स्थिति पंपु तालाब के दूसरी छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया गया।
दास टोला की एक महिला से एक तरफा प्यार का मामला
आगे पूछताछ में घटना के संबध में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि दास टोला की एक महिला से एक तरफा प्यार करता था जिसके भाई से इसका विवाद हुआ था उसी का बदला लेने के लिये एवं उसके भाई को फंसाने के लिये एक महिला को धनबाद स्टेशन के पास बात-चीत कर फुसला कर लाये एवं उसकी हत्या की एवं सर को काट कर दास टोला की महिला जिससे प्यार करता था के मामा के घर के आंगन में चापाकल के पास रखकर फोटो खिंचकर वायरल किया था। बाद में सर को दास टोला स्थित पम्पु तालाब के पास फेंक दिया और धड़ को पम्पु तालाब के दुसरे छोर में हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया।
ये खबर भी पढ़े….
- चित्रांश परिवार ने धूमधाम से की भगवान चित्रगुप्त की पूजा
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर न्यू नेक्सस पब्लिक स्कूल मे बच्चों के बीच बिभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन
- डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, नाराज नेताओं को मनाया जा रहा
- भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने टिकट मिलने पर बिभिन्न मंदिरो मे आशीर्वाद लेकर जनसम्पर्क किया शुरु
- भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची