स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन धनबाद मंडल में प्रभात फेरी एवं दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
रणधीर वर्मा चौक तक दोपहिया वाहन रैली निकाली
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के तीसरे दिन में प्रभात फेरी के दौरान धनबाद रेल ऑडिटोरियम से लेकर व्यवहार न्यायालय, धनबाद से होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक दोपहिया वाहन रैली निकाली गयी।
स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित
स्वच्छता पखवाड़ा के थीम के अनुसार स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता के तहत कचरे का निष्पादन एवं डस्ट्बिन का प्रयोग के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार में सम्मिलित करने तथा जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया गया।
धनबाद स्टेशन के सभी प्लेटफार्म की प्रभात फेरी
इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों व सभी प्रतिभागियों ने धनबाद रेल ऑडिटोरियम से धनबाद स्टेशन के सभी प्लेटफार्म की परिक्रमा करते हुए एक प्रभात फेरी निकाली। वहीं जनमानस को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सजग भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए लोगों में स्वच्छता ही सेवा-2024 के पम्प्लेट्स बांटे।