स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : देवघर में अब वॉलीबॉल के खिलाड़ी आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण लेंगे । संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी बच्चों से वादा किया था कि प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सभी समान उपलब्ध कराया जाएगा ।
दिनांक 12 अक्टूबर दिन रविवार को अपने वादे को पूरा करते हुए देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह द्वारा स्मैश मशीन,ब्लॉक मशीन,जंप बॉक्स सहित कई उपयोगी चीज जो प्रशिक्षण के लिए जरूरी था वो जिला खेल प्राधिकरण अंतर्गत इनडोर स्टेडियम में क्रीड़ा किसलय केंद्र में दिया ।
इसका उद्घाटन अध्यक्ष द्वारा नारियल फोड़ के और खुद भी स्मैश मार कर किया।इसके बाद जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और ध्रुव सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात की ।ध्रुव सिंह द्वारा किसलय क्रीड़ा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को वाटर बोतल भी उपहार स्वरूप दिया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ध्रुव सिंह ने कहा कि बच्चे बस खेल में ध्यान दें हर सुविधा देवघर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव नवीन शर्मा,लालू कुमार ,जिला खेल प्राधिकरण के अंकेश कुमार,आलोक कुमार सहित केंद्र के सभी खिलाड़ी मौजूद थे ।
