स्पीड न्यूज़ भारतवर्ष : झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर (समग्र शिक्षा अभियान) के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 3.12.2024 एवं 04.12.2024 को आर. मित्रा (CM SOE) विद्यालय के सभागार संपन्न हुआ।
जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में देवघर जिला शिक्षा अधीक्षक मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे, कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में मधुकर सर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रबंधन समिति की भूमिका शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सबसे अहम है और उनकी भागीदारी से ही शिक्षा व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सकता है । कार्यक्रम के अध्यक्षता रानू मंडल( APO )एवं आभा कुमारी ने किया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में रानू मंडल डॉ.परशुराम तिवारी, डॉ. इति कुमारी ,श्वेता शर्मा ,छोटेलाल दास, मनीष कुमार वर्णवाल ,धनंजय कुमार ,रोहित कुमार ,सरोज कुमार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 4:00 तक चला, इस दौरान विभिन्न सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जैसे- – मेरा विद्यालय मेरा अभिमान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं नई शिक्षा नीति ,विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, एफ.एल.एन .,रेल प्रोजेक्ट, एस. एच.डब्लू.पी,प्रोजेक्ट इंपैक्ट ,बाल अधिकार अधिनियम एवं लैंगिक समानता ,विद्यालय प्रबंधन समिति संरचना एवं आकलन ,,आकलन एवं विद्यालय विकास कार्य योजना का संधारण, हर्ष जोहर ,चेतना सत्र अन्य गतिविधियां इत्यादि।
इस प्रशिक्षण का संचालन बहुत ही बेहतर ढंग से संपन्न हुआ एवं जिले के सभी बीआरपी सीआरपी उपस्थित हुए और प्रशिक्षण पाकर हर्षित हुए। मौके पर डायट संकाय सदस्य शोभा कुमारी ,रीना कुमारी ,अनुभूति एवं परियोजना कर्मी उपस्थित रहे।