स्पीड न्यूज भारतवर्ष :शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य की पूर्ति होगी बल्कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाया जाएगा ताकि बच्चे अपने सुनहरे सपने का साकार कर सके।
ये बाते The Ashoka Academy का शुभारंभ के उपरांत RKVVM स्कूल के निदेशक सौगत कर ने कही।
इस अकादमी का मूल उद्देश्य पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले छात्रों को रोकना है। ताकि नीट व आइआइटीजी में देवघर के नाम को प्रतिष्ठित करना है।

RKVVM जसीडीह के तत्वाधान में चलने वाले इस अकादमी के पहले चरण में 10 दिवसीय निशुल्क फाउंडेशन (ब्रिज) कोर्स कराया जा रहा है। यह कोर्स संध्या तीन से 5:30 बजे तक दीनबंधु हाई स्कूल देवघर में होगा।
इससे पहले अकादमी के उद्घाटन दीनबंधु हाई स्कूल देवघर के निदेशक डा. निखिल चंद गांधी , संत मइकाल एंग्लो विद्यालय के निदेशक डा. जेसी राज , RKVVM जसीडीह के निदेशक सौगत कर व The Ashoka Academy देवघर के निदेशक विक्रमादित्य ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं अकादमिक निदेशक विक्रमादित्य ने बताया कि आने वाले समय में देवघर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा। स्कूल के प्राचार्य काजल सिकधर एवं अनेक छात्र – छात्रायें और शिक्षकगण मौजूद रहे। मंच संचालन RKVVM के उप प्राचार्य सुनील कुमार ने किया ।