मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड ऊर्जा विभाग श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान लगातार हो रही मौतों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की बहाली प्रक्रिया अपनाई गई है, वह किसी भी प्रकार से जायज नहीं है। इससे पहले भी सिपाही बहाली से लेकर आर्मी की कई बहालियां राज्य में हुई हैं, लेकिन इस प्रकार अभ्यर्थियों की मौत की घटनाएं कभी सामने नहीं आईं।
अजय राय ने कहा कि अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान अचानक दर्जनों की संख्या में मौतें होना चिंता का विषय है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस बहाली प्रक्रिया को इतना पेचीदा बनाने के पीछे की कहानी क्या है? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में हुई इन मौतों के संदर्भ में, अजय राय ने प्रत्येक मृतक अभ्यर्थी के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी का बेटा, भाई या सुहाग इस बहाली प्रक्रिया के दौरान अपनी जान गंवा बैठा है। ऐसे में राज्य सरकार को उन परिवारों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए मुआवजा राशि देनी चाहिए, ताकि उस परिवार का भरण-पोषण हो सके जिसका सहारा खो गया है।
अजय राय ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बहाली प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोककर उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती, तो जनता देख रही है कि चुनावी जंग जीतने के लिए सरकार किसी भी हथकंडे से पीछे नहीं हट रही है।