Dhanbad स्थित विनोद बिहारी चौक एवं रॉयल बाजार के बीच स्थित शराब दुकान को स्थानांतरित करने को लेकर मंगलवार को बारामुरी नावाडीह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स धनबाद द्वारा उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रतिलिपि धनबाद SSP, धनबाद सांसद, झारखंड के आबकारी आयुक्त को दिया है। मामला शराब दुकान के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा एवं अव्यवहारिक कार्य किये जाने को लेकर है।
दरअसल बारमुरी नावाडीह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स धनबाद के अध्यक्ष देवाशीष पाल सहित वहाँ स्थित दुकानदारों एवं स्थानियों ने लिखित रूप में आवेदन सौंपते हुए वहाँ संचालित किये जाने वाले शराब दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित किये जाने की मांग की है।
उन्होंने आवेदन में लिखा है कि नवाडीह 8 लेन सड़क रॉयल बाजार, बिनोद बिहारी चौक के पास सरकारी शराब की दुकान के सामने आए दिन असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यहाँ से शराब खरीदकर दुकान के ही सामने वाहन खड़ी कर खुलेआम शराब का सेवन किया जाता है इतना ही नहीं आसपास सड़क से गुजरने वाली महिलाओ पे अश्लील फब्तियां भी कसी जाती है।
आलम ये है कि इस ओर से लोगो और महिलाओ का गुजरना मुश्किल हो रहा है। जबकि विरोध करनेवाले लोगो के साथ मारपीट तक की जाती है। लोगों के कम आवागमन के कारण सड़क किनारे दुकानदारों की रोजी रोटी पर आफत हो जा रही है।
विदित हो कि विगत कुछ महीनो पहले भी इस सन्दर्भ में पुलिस से शिकायत की गई थी जिसपर पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद कुछ दिनो तक मामला शांत रहा पर अब फिर से स्थिति वही हो गई है।