12 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

Dhanbad: धनबाद के टीटीई की गिरफ्तारी पर भड़का ईसीआरकेयू, जीआरपी गया के खिलाफ जताया विरोध, मंडल रेल प्रबंधक से कार्रवाई की मांग

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) गया द्वारा धनबाद के टिकट चेकिंग कर्मचारी (टीटीई) की कथित गलत तरीके से गिरफ्तारी पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने कड़ा विरोध जताया है। यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद टीटीई स्टाफ के साथ मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने की भी अपील की।

ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन. के. खवास ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष ने केंद्रीय अपर महामंत्री सह पीएनएम इंचार्ज मोहम्मद जियाउद्दीन को सूचित किया। इसके बाद टीटीई के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन को मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला यात्री जो बिना टिकट के सफर कर रही थी, उस पर टीटीई द्वारा जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद जीआरपी ने उस महिला को कथित रूप से टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। जीआरपी ने ऑन ड्यूटी टीटीई को गया में ट्रेन से उतार कर गिरफ्तार कर लिया।

इस मुलाकात में ईसीआरकेयू और टीटीई के प्रतिनिधियों में नेताजी सुभाष, अजय कुमार तिवारी, एन. के. खवास, जितेंद्र कुमार साहू, एस.के. चौधरी सतीश, कुबेर सिंह, ए.के. पांडेय, एस.के. चौधरी, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, डी.के. सिंह, सुदेश कुमार महतो, राहुल श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

ईसीआरकेयू ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में रेलवे कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटनाएं न हों।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles