18.3 C
New York
Monday, November 18, 2024

Buy now

Dhanbad: उपायुक्त ने सरकार आपके द्वार शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण, सुनीं लोगों की समस्याएं

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकरी में मंगलवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने चाहत आजीविका सखी मंडल, मां गायत्री आजीविका सखी मंडल एवं श्री गणेश आजीविका सखी मंडल के सदस्यों के बीच 12 लाख रुपए के चेक का वितरण किया। साथ ही, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, बच्चों को अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एसएचजी सदस्यों के बीच पहचान पत्र सहित अन्य परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि आदिम बिरहोर जनजाति को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं से अच्छादित करने के उद्देश्य से चलकरी में इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगे हुए हैं और लोगों को इन स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना चाहिए।

शिविर के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों के आवेदन लेकर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, उप मुखिया सरिता देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles