14.6 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

Jamshedpur : जोरदार धमाके के साथ शहर में छाया अंधेरा, टाटा स्टील प्लांट में उठती दिखी चिंगारी, कंपनी का हादसे से इंकार

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शुक्रवार की शाम जमशेदपुर के कंपनी इलाकों में अंधेरा छा गया। ब्लैक आउट सा मंज़र लगने लगा। पूरे आसमान में लालिमा छा गई। एक धमाके के साथ पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की बातें होने लगी। लोग परेशान दिखे और टाटा स्टील प्लांट में आग लगने की बाते करने लगे। हालांकि इस धमाके की आवाज़ 15-20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जिससे लोगों में हड़कंप भी मच गया।

बताया जाता है कि शाम करीब 7:30 बजे अचानक से पूरे शहर की बिजली कट गई। हर एरिया के साथ-साथ टीएमएच् और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली कट गई। टाटा स्टील के भीतर और टीएमएच् समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम है इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाई सामान्य हो गई। कहां क्या गड़बड़ी है इसको लेकर अभी आधिकारिक बयान आने का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली जब कटी तब जोरदार धमाका हुआ और कंपनी में चिंगारी देखी गई।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई कि ब्लैक आउट का कारण क्या है। टाटा स्टील में चिंगारी उठती दिखी है। लोगों ने यह सूचना दी है कि टाटा स्टील प्लांट के बैटरी नंबर 8 और 9 में कोई धमाका हुआ है। जिसके बाद बिजली कट गई। इसी से शहर में ब्लॉक आउट पैदा हुई है। हर जगह की बिजली कट गई है। कोई हादसे को लेकर लोग व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया में डाला जा रहा। लेकिन टाटा स्टील ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। बिजली जरूर कटी है। टाटा स्टील ने कहा है कि ब्लास्ट फर्नेस में किसी तरह कोई हादसा नहीं हुआ। क्योंकि सेफ्टी के कारण यह प्रोटोकॉल है कि गैस को रिलीज किया जाना है। इस प्रोटोकॉल के तहत यह गैस रिलीज किया जाता है। सरकार के नियम के मुताबिक गैस को जलाकर रिलीज किया जाना है। इस प्रक्रिया का हिस्सा है कि शहर में लोगों को यह लग रहा है कि कोई हादसा हुआ है। बिजली जरूर कटी है। बिजली क्यों कटी है इसके कारण की जांच की जा रही है। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles