डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंची है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में, दलबल के साथ आए निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधु सुबह नौ बजे रांची पहुंचे ।
बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे
रेडिसन ब्लू में आयोजित बैठक में, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव वंदना दादेल को चुनावी प्रक्रिया से मुक्त करने की मांग की। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वंदना सत्ताधारी दल के पक्ष में काम कर रही हैं|
भाजपा और कांग्रेस की मांगें
इसके साथ ही भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ का भी मामला उठाते हुए फर्जी मतदाता बनने की जांच की मांग की। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके कुछ नेता बाहरी प्रभाव डालकर उन्माद फैला रहे हैं। कांग्रेस ने छठ पूजा और 15 नवंबर बिरसा जयंती के बाद चुनाव कराने की मांग की।
झामुमो और आम आदमी पार्टी के सुझाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का सुझाव दिया, जबकि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए निशुल्क मतदाता सूची उपलब्ध कराने और नामांकन शुल्क कम करने की बात रखी।
निर्वाचन आयोग की भूमिका पर नजर
सभी दलों ने निर्वाचन आयोग से चुनावी खर्च और प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की, ताकि चुनावों में अनावश्यक खर्च और अनियमितताओं पर रोक लग सके।
इस दौरे का उद्देश्य झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को मजबूत करना और विभिन्न दलों की चिंताओं पर विचार करना है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।