18 C
New York
Wednesday, November 6, 2024

Buy now

BCCL अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ : महाप्रबंधक ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के ब्लॉक-II क्षेत्र में एक भव्य समारोह में अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। यह आयोजन ब्लॉक-II क्षेत्र के हरिना बगान कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय, अपर महाप्रबंधक कुमार रंजीव, और महाप्रबंधक उत्खनन राकेश कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

महाप्रबंधक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी

समारोह की शुरुआत पुष्पगुच्छ से स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सभी ने कॉर्पोरेट गीत गाया और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने महाप्रबंधक के समक्ष परिचय दिया। महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दें और टूर्नामेंट की सफलता की कामना की।

टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कर्मचारियों के बीच सामरोह और खेल भावना को बढ़ावा देना है। यह टूर्नामेंट विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करेगा और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका देगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles