मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2024’ के तहत गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ खाद्य पहल’ थीम पर विशेष जागरूकता और निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान धनबाद, चंद्रपुरा, गोमो, बरकाकाना, कोडरमा, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड और चोपन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर फूड स्टॉल, रेलवे केंटीन और पैंट्री कारों की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच की गई।
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष जोर:
इस अभियान के तहत वाणिज्य यातायात पर्यवेक्षक और मुख्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों की टीमों ने खाद्य पदार्थों की वैधता, गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया।
अधिकारियों ने कहा कि खाने की गुणवत्ता में कमी यात्रियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है, जिससे रेलवे की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए नियमित निरीक्षण के साथ उच्च गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है।
दानापुर मंडल में भी चला विशेष अभियान:
दानापुर मंडल में पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, मोकामा और आरा समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर फूड स्टॉल और पैंट्री कारों की गहन जांच की गई। राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में भी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
अन्य मंडलों में भी चलाए गए अभियान:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर मंडल में भी स्वच्छता और खाद्य गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्टेशन परिसरों और कॉलोनियों में सफाई अभियान चलाए गए। सोनपुर मंडल के खगड़िया रेलवे स्टेशन पर एनजीओ द्वारा यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाई गई और विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
रेलवे ने की स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने का प्रयास:
पूर्व मध्य रेलवे ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ऐसे निरीक्षण और जागरूकता अभियानों को जारी रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सके। यह कदम रेलवे की छवि और यात्री संतुष्टि को भी मजबूत करेगा।