1.6 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

Dhanbad: करमाटांड, दुगदा पूर्वी और सिजुवा पंचायत में 2.5 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: चंद्रपुरा प्रखंड के करमाटांड, दुगदा पूर्वी और सिजुवा पंचायत में गुरुवार को डीएमएफटी एवं विधायक मद से 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नौ विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया और विकास कार्यों की नींव रखी।

इन योजनाओं में करमाटांड पंचायत अंतर्गत बुढींडीह में शेड निर्माण, पंचायत सचिवालय का निर्माण और बोकारो झरिया ओपी से लेकर नया सामुदायिक भवन तक पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, करमाटांड धौडा में शिव मंदिर से रोहित दास के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण और करमाटांड पर शेड निर्माण के कार्य होंगे।

दुगदा पूर्वी पंचायत में मध्य विद्यालय का मरम्मतीकरण, भरत साव के घर से पुरुषोत्तम झा के घर तक नाली निर्माण, पुरुषोत्तम झा के घर से राजेन्द्र प्रसाद सिंह गेट तक पीसीसी पथ का निर्माण और घुटवे बस्ती में पेवर्स ब्लॉक रोड का निर्माण भी योजनाओं का हिस्सा है।

इस मौके पर विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार जनता के हित में एक से बढ़कर एक विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने जनता से समन्वय बनाकर इन योजनाओं में सहयोग करने की अपील की।

शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोग और पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने विधायक सिंह का आभार जताया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles