4.7 C
New York
Tuesday, December 3, 2024

Buy now

Jharkhand: रेलवे ट्रैक पर अचानक गिरी चट्टान, इंजन की चपेट में आया, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों का बदला रूट

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को सिधवार-सांकी रेलखंड के टनल नंबर 2 के पास एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर आ गिरी। इस दौरान सांकी से बरकाकाना लौट रहा एक इंजन चट्टान की चपेट में आ गया। चट्टान इंजन के नीचे फंस गई और इंजन उसे घसीटते हुए टनल के अंदर तक ले गया। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, जो एक राहत की बात है।

इंजन के पहियों के बीच फंसकर घसीटती चली गई चट्टान

सूत्रों के अनुसार, सिधवार-सांकी रेलखंड में टनल नंबर 2 के पास सांकी स्टेशन से बरकाकाना आ रहा इंजन जैसे ही टनल के पास पहुंचा, एक विशाल चट्टान अचानक ऊपर से ट्रैक पर आ गिरी। चट्टान इंजन के पहियों के बीच फंस गई और करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई टनल के अंदर तक पहुंच गई। इस घटना से रेलवे ट्रैक के लगभग 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ट्रैक भी कई जगहों से टेढ़ा हो गया।

रेलवे की सुरक्षा के प्रयासों के बावजूद चट्टान न रुक सकी

रेलवे ने पहाड़ से गिरने वाले मलबे और चट्टानों को रोकने के लिए सुरक्षा जाल लगाए थे, लेकिन बड़े आकार की यह चट्टान इन जालों को पार कर ट्रैक पर गिर गई। इसके चलते रेलवे ट्रैक पर रुकावट उत्पन्न हुई, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, ट्रैक को फिर से चालू करने के प्रयास
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन की टीम रेस्क्यू ट्रेन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम इंजन के नीचे फंसी चट्टान को निकालने में जुटी हुई है ताकि ट्रैक को जल्द से जल्द फिर से चालू किया जा सके। रेलवे के अधिकारी ट्रैक की मरम्मत का काम भी तेजी से कर रहे हैं।

वंदे भारत और अन्य ट्रेनों का बदला रूट

इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना-रांची वाया सांकी बीआईटी मेसरा रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और आसनसोल-हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस का मार्ग अब मुरी होकर बरकाकाना तक रहेगा। धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि भारी बारिश के कारण अगली सूचना तक ट्रेनों के परिचालन में यह बदलाव लागू रहेगा।

यात्रियों को लगेगा अधिक समय

रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को अब मुरी होकर रांची पहुंचने में पहले से अधिक समय लगेगा। इस बदलाव के चलते यात्रियों को बरकाकाना से रांची पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगेगा।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles