-0.9 C
New York
Saturday, January 25, 2025

Buy now

मनी लांड्रिंग मामले में 4 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए AAP MLA अमानतुल्लाह खान

दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितता और मनी लांड्रिंग के आरोपों में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ED द्वारा गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल ED ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली आवास पर तलाशी लेने के बाद सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार किया था।

आप विधायक अमानतुल्लाह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है।

वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितता और मनी लांड्रिंग के आरोपों में ED ने अदालत को बताया था कि तलाशी के दौरान विधायक द्वारा कई सवाल पूछे गए मगर, वह जवाब देने से बचते रहे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ED ने कोर्ट में बताया की अमानतुल्लाह खान इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी हैं उन्होंने ED को गुमराह करने की कोशिश की है। विधायक ने गलत तरीके से अपराध की आय का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की भी बात सामने आई है। जबकि नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है।

गौरतलब है की ED ने आरोप लगाया है की विधायक अमानतुल्लाह को 14 समन जारी किया गया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केवल एक बार पेश हुए। जबकि जांच में  सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है। इनमें से एक मामला सीबीआई का वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।दूसरा मामला दिल्ली एसीबी द्वारा आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles