मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात धनबाद-गोविंदपुर रोड पर गोल बिल्डिंग के पास विशेष जांच अभियान चलाया।
इस दौरान हाइवा संख्या जेएच 10 बी.वाइ. 2891 को जांच के लिए रोका गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच के क्रम में हाइवा पर लगभग 500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा पाया गया। वाहन के दस्तावेजों की जांच में बालू के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं मिले।
एसडीओ उदय रजक ने बताया कि हाइवा को सरायढेला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। खान निरीक्षक बसंत उरांव ने जानकारी दी कि वाहन, मालिक, चालक और इस अवैध कार्य में संलिप्त अन्य सभी के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी संख्या 209/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच दल में एसडीओ उदय रजक, खान निरीक्षक बसंत उरांव, सुमित प्रसाद, विजय करमाली सहित अन्य पुलिस बल के सदस्य शामिल थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है, और जिला प्रशासन आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं।