8.3 C
New York
Sunday, November 17, 2024

Buy now

गुजरात के बाद अब तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार, 20 लोगों की हुई मौत, PM मोदी ने राज्यों के CM से की बात

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देशभर के विभिन्न राज्यों में मूसलधार बारिश का कहर जारी है। उत्तर से दक्षिण व पूर्व से पश्चिम तक लगातार हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं,अब गुजरात के बाद तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने वहां के जनजीवन को अस्त –व्यस्त कर दिया हैं। दोनों राज्यों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई इलाकों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं।

99 ट्रेनें हुईं रद्द, 54 ट्रेनों का बदला मार्ग

सभी नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई सड़क व रेल मार्ग जलमग्न होने की वजह से अवरुद्ध हो गए। वहीं,रेलवे को 99 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं जबकि 54 ट्रेनों का मार्ग बदला।

आंध्र प्रदेश में 17,000 लोग हुए प्रभावित

आंध्र प्रदेश में भी पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश ने कई स्थानों पर खासकर विजयवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्यभर में 17,000 प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के अनुसार, राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और नौ और लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि एक अन्य लापता है।

PM मोदी ने दोनों राज्यों के CM से की बात

वहीं,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोनों सीएम से बातचीत कर हालात जाने और कहा कि केंद्र सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस बीच दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें भेजी जाएंगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles