23.1 C
New York
Friday, April 25, 2025

Buy now

Dhanbad को 201 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे CM हेमंत सोरेन

Dhanbad के लिए Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करोड़ों रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में गिरिडीह के गाण्डेय प्रखंड के ताराटांड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

100 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, 60 का करेंगे शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद जिले को 201 करोड़ 63 लाख 69 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें 101 करोड़ 26 लाख  89 हजार की 100 योजनाओं का उद्घाटन एवं 100 करोड़ 36 लाख 80 हजार की 60 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास की 40, भवन निर्माण की 25, लघु सिंचाई की 22, नगर निगम की 4, चिरकुंडा नगर परिषद की 3 तथा पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) एवं जिला परिषद की 2-2 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग की 27, जिला परिषद की 19, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक) की 8, ग्रामीण विकास विभाग की 3, पथ निर्माण विभाग की 2 एवं पीएचईडी 2 की 1 योजना का शिलान्यास करेंगे।

लाभुकों को प्रदान करेंगे स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, हरा राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लिए धनबाद जिले के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles