7.3 C
New York
Thursday, November 14, 2024

Buy now

Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से मिला 13 किलो गांजा

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: ऑपरेशन NARCOS के तहत आज धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई IPF/CIB/DHN और IPF/DHN के निर्देशन में की गई, जिसमें ASI सुशील कुमार, आरक्षी श्रीभगवान ओझा और महिला आरक्षी अंकिता कुमारी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार, टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 02-03 के हावड़ा छोर पर गश्त के दौरान एक लाल रंग का “WILDCRAFT” पिट्ठू बैग और पीले रंग का “विमल पान मसाला” थैला लावारिस हालत में पाया। पूछताछ के बाद भी कोई इन बैग्स का मालिकाना हक नहीं जताया।

गवाहों की उपस्थिति में दोपहर करीब 12:30 बजे बैग्स को खोला गया, जिनमें कुल 07 पैकेट मिले। इनका कुल वजन 13 किलोग्राम था। जब एक पैकेट खोला गया, तो उसमें से गांजे जैसी गंध आई, जो प्रतिबंधित पदार्थ होने की पुष्टि करती है।

ASI सुशील कुमार ने गवाहों की उपस्थिति में दोपहर 1:50 बजे गांजे के सभी पैकेट जब्त किए और इसे जीआरपी धनबाद को अग्रसारित कर दिया। बरामद गांजे की कुल अनुमानित कीमत 1,30,000 रुपये बताई जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles