-1 C
New York
Saturday, February 8, 2025

Buy now

Dhanbad: विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद पुलिस का एक्शन प्लान तैयार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को अंतरराज्यीय और अंतरजिला पुलिस की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अवांछित गतिविधियों पर रोकथाम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर गहन समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सीटीएसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, कुल्टी एसीपी और पुरुलिया एएसपी सहित जिले के सभी डीएसपी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत के दौरान सीटीएसपी अजीत कुमार, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और कुल्टी एसीपी ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के साथ-साथ अवांछित तत्वों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

चुनाव के दौरान जिले में कई जगह चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे, जहां पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इन चेक पोस्टों पर वाहन जांच भी की जाएगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और जिले में आने-जाने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहे।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles