मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। रविवार की सुबह लगभग 6 बजे जिला खनन टास्क फोर्स ने धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना परिवहन चालान के बालू लदे एक टाटा 407 वाहन को जब्त किया। इस कार्रवाई को धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान उक्त वाहन बिना चालान के बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
वाहन को जब्त कर सरायढेला थाना को सौंप दिया गया और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।