झारखण्ड में बेहतर पुलिसिंग को लेकर डीजीपी के आदेशानुसार पुरे राज्य के साथ-साथ धनबाद जिला प्रशासन की ओर से जिले में पांच जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी हैं। सिंदरी अनुमंडल के अंतर्गत टाटा आडिटोरियम जोरापोखर में शिविर का आयोजन किया गया है।
खाते से 16 लाख निकासी की शिकायत लेकर शिविर में पहुंची वृद्ध महिला
शुभारंभ राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलित कर की गई, कैंप में भारी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिसमें जमीन ,आपसी विवाद , घरेलू मामलों को लेकर भी लोग पहुंचे, अलकडीहा ओपी क्षेत्र से एक वृद्ध महिला न्याय की आस लेकर जन शिकायत समाधान मे पहुंची, महिला ने बताया कि 2017 में खाता से 2 लाख रुपए निकलने के लिए अंगूठा लगाकर वाउचर भरवाया था, लेकिन दलाल और बैंक के अधिकारियों की मिली भगत से खाते से 16 लाख रूपए निकासी कर लिया गया है।
शिविर में मामले से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद : तत्काल निष्पादन करने की कोशिश
जन शिकायत सुनने के बाद सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि सभी शिकायत ली जा रही है। आज इस कैंप में कई मामलों का तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है, जबकि मामले से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी यहां मौजूद है 6 थाना और 5 ओपी के प्रभारी इस कैंप में मौजूद है। ज्यादा से ज्यादा मामलों को तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है।