1.6 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

Dhanbad: धनबाद में खनन माफियाओं पर शिकंजा, बलियापुर से 300 सीएफटी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 300 सीएफटी अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उदय रजक ने जानकारी दी कि अंचल अधिकारी बलियापुर, सुदीप कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सिंघियाटांड और मोको क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया था। जांच के दौरान सिंघियाटांड से 100-100 सीएफटी अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर और मोको से 100 सीएफटी बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर बलियापुर थाना को सौंप दिया गया है। साथ ही, वाहन मालिकों और इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जिला प्रशासन ने अवैध खनन में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने कृत्यों से बाज आएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles