मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप गुप्ता ने आज निरसा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर थाना में दर्ज मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित पुराने मामलों को जल्द निपटाने का सख्त निर्देश दिया।
डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पुराने लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने और शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही, हत्या, डकैती, लूट, दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज अन्य सभी पुराने मामलों की भी गहनता से समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को जल्द जांच पूरी कर अंतिम रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, डीएसपी गुप्ता ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट और कुर्की के आदेशों को शीघ्रतम समय में निष्पादित करने पर जोर दिया और सभी वांछित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए।