मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड के सचिव मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार शाम सर्किट हाउस, धनबाद में झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माधवी मिश्रा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्किल कांक्लेव का आयोजन 30 सितंबर को:
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन आगामी 30 सितंबर को बलियापुर हवाई पट्टी पर प्रस्तावित है। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी पर विशेष जोर:
सचिव मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री के स्वागत से लेकर हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग, मंच पर दीप प्रज्वलन, टेंट निर्माण, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल और सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
अधिकारी गंभीरता से निभाएं कर्तव्य:
सचिव ने निर्देश दिया कि झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की सफलता के लिए सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारी अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाएं।
50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे स्टॉल:
इस आयोजन के तहत लगभग 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न कंपनियों और संस्थानों द्वारा रोजगार से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा और कई कंपनियों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) भी किया जाएगा।
धनबाद में 28 सितंबर से कैंप:
कांक्लेव की तैयारियों के लिए श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारी 28 सितंबर से धनबाद में कैंप करेंगे ताकि सभी तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।
इस बैठक ने झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को गति दी है, जो राज्य के युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।