मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: एबीओसीपी माइन ब्लॉक-2 के सम्मेलन कक्ष में आज राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक-2 क्षेत्र के महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उप प्रबंधक (कार्मिक) अजय सिंह यादव ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी और बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में ब्लॉक-2 क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय ने उपस्थित कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रबंधन प्रशिक्षु स्नेहा ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।