मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: स्वच्छता ही सेवा अभियान, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगा, के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने की।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का आयोजन “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” विषय पर आधारित होगा, जिसमें 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, नगर परिषद, नगर निगम आदि को अभियान के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुसार अलग-अलग तिथियों पर संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अभियान की तस्वीरें पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक आईईसी कॉर्डिनेटर ने अभियान की गतिविधियों और इसके सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी ली।
तीन प्रमुख स्तंभों पर की गई चर्चा :
स्वच्छता की भागीदारी – इसके अंतर्गत नागरिकों, समुदायों और संगठनों को शामिल कर स्वच्छता प्रतिज्ञाएँ, प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड़, वृक्षारोपण अभियान जैसी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
संपूर्ण स्वच्छता – इसमें सार्वजनिक संस्थानों, कार्यालयों, हाट-बाजारों, तालाबों, पर्यटन स्थलों, और धार्मिक स्थलों की सफाई जैसे बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियानों का संचालन शामिल है।
सफाई मित्र स्वच्छता शिविर – इसमें निवारण, स्वास्थ्य जांच, और सामाजिक सुरक्षा कवरेज जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के दौरान, स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, पुनर्चक्रित उत्पादों की बिक्री, और स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव जैसी अभिनव गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।