-1 C
New York
Saturday, February 8, 2025

Buy now

Dhanbad बरवाअड्डा में सियारों का आतंक बरकरार : ग्रामीणों ने एक को पीट-पीटकर मार डाला

Dhanbad जिले के बरवाअड्डा में सियारों का आतंक कम होने का नाम नहीं लें रहा है। विगत दिनों 9 लोगों को जख़्मी करने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है और लाठी-डंडा लेकर रात में पहरा दे रहें हैं। वन विभाग की ओर से गांव में पेट्रोलिंग टीम को तैनाती की गयी है।

वहीं सियार के भय से भयभीत ग्रामीणों ने बड़ापिछरी गांव में सियार के झुंड में एक सियार को घेर कर लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला।

एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल : आठ नये मरीजों ने ली वैक्सीन

बता दें कि बुधवार को सियार ने गांव में हमला किया था। इसकी चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं नौ लोग इलाज के लिए धनबाद SNMMCH पहुंचे। जबकि गुरुवार को सियार के हमले में घायल आठ नये मरीजों ने वैक्सीन ली।

शाम के बाद अपने घरों में कैद होने को विवश ग्रामीण

गौरतलब है कि सियार के आतंक से पूरे गांव में दहशत व भय का माहौल है। शाम होते ही सियार के डर से ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद होने को विवश हो गए है। वहीं हमले के बाद गांव के लोग अपने-अपने घरों के बाहर रोशनी के लिए बल्ब लगाया है। ताकि सियार को देखकर घेरा जा सके।

ग्रामीणों ने सियार के छुपे होने की जताई आशंका

ग्रामीणों ने बड़ापिछरी व कोरियाटांड गांव के बीच नैनवा टुगंरी (लालबांध) स्थित पत्थर की गुफा में सियार के छुपे होने की आशंका जताई है जबकि बिरसा मुंडा पार्क के समीप झाड़ियों व घास में भी सियार देखे जाने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।

लाउडस्पीकर के माध्यम से फाॅरेस्ट विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की

इधर फाॅरेस्ट विभाग की ओर से गुरुवार की शाम लाउडस्पीकर लगाकर कुर्मीडीह, बड़ापिछरी व कोरियाटांड़ गांव में एनाउंसमेंट करायी गयी। लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए अकेले शौच व जंगल झांड़ी की ओर नहीं जाने अपील की गयी है। किसी काम से बाहर जाने के दौरान दो-तीन लोगों के साथ निकलने की सलाह वन विभाग ने दी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles