मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: गुरुवार को बाघमारा के हरिणा बाजार स्थित श्री प्लाजा में स्वर्गीय लालचंद महतो की पुण्यतिथि के पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा से भावी विधायक शत्रुधन महतो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समाजसेवा का कोई उदाहरण देना हो तो वह स्व. लालचंद महतो होंगे: ढुलू महतो
मौके पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि स्वर्गीय लालचंद महतो द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, “अगर बाघमारा में समाजसेवा का कोई उदाहरण देना हो तो वह स्व. लालचंद महतो ही होंगे। वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।” सांसद ने आगे कहा कि मनुष्य को जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे समाज को लाभ हो और लोग उसे याद रखें।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने यह प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही बाघमारा क्षेत्र में हरिणा, बाघमारा या बरोरा में से किसी स्थान पर स्वर्गीय लालचंद महतो की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इस निर्णय का सभी ने समर्थन किया।