-0.4 C
New York
Saturday, January 25, 2025

Buy now

Dhanbad के टोटो चालक उतरें सड़क पर : चार्जिंग पॉइंट, अल्प ठहराव सहित अन्य मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Dhanbad में टोटो चालक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को सड़क पर उतर गए हैं। बता दें कि झारखण्ड ई- रिक्शा टोटो संघ के बैनर तले धनबाद के टोटो चालक सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को रखा।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने धरना प्रदर्शन की अगुवाई की। चालकों के इस धरना प्रदर्शन में विशेष तौर से संघ के संरक्षक सह कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा उपस्थित हुए। इस दौरान टोटो चालकों के हित में आवाज़ उठाते हुए वैभव सिन्हा ने कहा कि धनबाद में टोटो की संख्या 20 हजार के पार जा चुकी है। लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रदुषण मुक्त वाहन के लिए जिला प्रशासन ने ना ही अबतक अल्प ठहराव की व्यवस्था की है और ना ही चार्जिंग के लिए ही व्यवस्था की है। वहीं इस बाबत संतोष कुशवाहा ने कहा कि टोटो के लिए शहर में कही भी अल्प ठहराव की व्यवस्था नही की जा रही है। चार्जिंग पॉइंट नही है। अब सरकार ड्रेस कोड लागु कर दी है। सरकार प्रशासन सभी सुविधाएं दे अन्यथा टोटो चालक अब हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles