5.6 C
New York
Friday, November 15, 2024

Buy now

काम न होने से गोविंदपुर अंचल कार्यालय में लोगों का फूटा गुस्सा, सीओ व अंचल निरीक्षक के मौजूदगी में जमकर किया हंगामा

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गोविंदपुर अंचल कार्यालय में मंगलवार शाम को लंबे समय से काम न होने व लगातार चक्कर लगाने से परेशान लोगों ने जमकर हंगामा किया। वे अंचल कार्यालय में गोली चलाकर धुआं- धुआं करने की धमकी दे रहे थे। हंगामा उस समय हुआ जब अंचल अधिकारी कक्ष में सीओ एवं अंचल निरीक्षक मौजूद थे। तभी कुछ लोग अंचल कार्यालय में घुस गए और अपना काम नहीं होने पर आक्रोश जताने लगे। हो हंगामा सुनकर परिसर के लोग वहां जुट गए।

पंजी टू में सुधार को लेकर लंबे समय से कांट रहें है चक्कर

हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि पंजी टू में सुधार के लिए पिछले कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे है परंतु काम नहीं हो रहा है। अंचल कार्यालय द्वारा दौड़ाने से भड़ककर मंगलवार को उन्होंने अंचल अधिकारी के कक्ष में ही हंगामा कर किया।

अंचल निरीक्षक के साथ जमकर हुई नोकझोंक

हो–हूंगामें के बीच अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज से इस दौरान उनकी जमकर नोकझोंक हुई। अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि हंगामा करने वाले अपने आपको सिंह मेंशन का समर्थक बता रहे थे। हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पाकर अंचल कार्यालय पहुंची पुलिस

वहीं, सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस तुरंत अंचल कार्यालय पहुंची और मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि अंचल निरीक्षक चाहेंगे तो हंगामा करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी कराई जाएगी। वे इस मामले में वह अंचल निरीक्षक के साथ हैं। लोगों के अनुसार हंगामा करनेवाले लोग अंचल कार्यालय परिसर में गोली चलाकर धुआं धुआं करने की धमकी भी दे रहे थे। हालांकि अभी तक मामले में किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है। न शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles