डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ धनबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में तोपचांची थाना क्षेत्र के साहुबहियार गांव के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार देर रात तोपचांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा। सभी ट्रक झरिया, केंदुआडीह तथा गोविंदपुर इलाके के अवैध कोयला डिपो से कोयला लादकर बनारस ले जा रहे थे।
जीटी रोड के रास्ते बनारस की मंडी में भेजा जा रहा था कोयला
पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 13 अवैध कोयला लदे ट्रकों को नेशनल हाइवे के रास्ते बनारस की मंडी भेजा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच शुरू की। सोमवार की रात करीब 10.30 बजे साहूबहियार के पास पेट्रोल पंप के पास जांच के दौरान पुलिस ने पांच ट्रक को पकड़ा।
पुलिस को देख कई चालक हुए फरार
वहीं, पुलिस को देख कई चालक फरार हो गए, जबकि तीन चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी पांच ट्रक को थाना ले गई, जहां जांच में एक ट्रक के कागजात सही मिलने पर उसे छोड़ दिया, जबकि चार ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए चालक में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नौवागढ़ निवासी अशफाक अहमद, गाजीपुर जिले के जहागंज निवासी मनोज यादव, गाजीपुर जिले के भातौली निवासी राम अवध यादव हैं। पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
सभी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि पांच अवैध कोयला लदे ट्रकों में एक का कागजात सही पाने पर उसे छोड़ दिया गया। अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।